महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी सेवा योजना अंतर्गत आये पोषण आहार को वितरित किया
बरमंडल (नीरज मारू) - मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी सेवा योजना अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए एवं गर्भवती महिलाओं ,धात्री माताओं के लिए पूरक पोषण आहार का वितरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए हलवा मिक्स , खिचड़ी मिक्स और आटा बेसन लड्डू प्रीमिक्स आदि के पैकेट वितरित किए गए ,जिसमें पूरक पोषण आहार नियमित आहार के अतिरिक्त एक स्त्रोत है ,जो महिलाओं और बच्चों में पोषक पदार्थ की पूर्ति करता है ,बरमंडल सेक्टर की सुपरवाइजर निर्मला भाटी के निर्देशन में क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा यह कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में केंद्र क्रमांक 02 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति कुमावत,प्रेमलता कुमावत, सहायिका गायत्री सेन के द्वारा घर घर जाकर पोषण आहार वितरित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाओं एवं बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई तथा बार-बार साबुन से हाथ धोना एवं मुंह पर मास्क लगाने की अपील की है।
Tags
dhar-nimad