भाप्रसे के 10 अधिकारियों को कोराना महामारी की समीक्षा के लिये जिले आंवटित, शिवपुरी की समीक्षा करेंगे बी.चंदशेखर | BPS ke 10 ashikariyo ko corona mahamai ki samiksha

भाप्रसे के 10 अधिकारियों को कोराना महामारी की समीक्षा के लिये जिले आंवटित, शिवपुरी की समीक्षा करेंगे बी.चंदशेखर

- प्रतिदिन बारीकी से समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को जिले आवंटित* 

- भोपाल से नए निर्देश

भोपाल (संतोष जैन) - राज्य शासन ने कोरोना महामारी की स्थिति एवं रोकथाम के लिए प्रतिदिन बारीकी से समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को जिले आवटित किये है। इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन की स्थिति की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा रही है। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर, नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर, रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच, दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर, नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी, डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा, मुकेश गुप्ता सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट, पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना,  कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर एवं बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा शिवपुरी जिले आवंटित किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post