महाकाल युवा मंडल जम्बाड़ा ने किया रक्तदान
जनसेवा कल्याण समिति की पहल पर हो रहा रक्तदान
आमला (रोहित दुबे) - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज जहाँ पूरा देश घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है, वही आमला ब्लॉक सदस्य पर पीड़ा को दूर करने के लिए मानव सेवा में लगे हुए है। लॉकडाउन के दौरान भी विभिन्न संस्था के सदस्य जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुँच रक्त की पूर्ति करवा रहे है।
बुधवार जनसेवा कल्याण समिति के आग्रह पर महाकाल युवा मंडल जम्बाड़ा के सदस्यों ने लॉक डाउन में दूसरी बार थैलेसीमिया पीड़तों के लिए जिला चिकित्सालय बैतुल पहुँचकर रक्तदान किया।
ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर अंकिता सीते ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित नही हो रहे है इसलिए ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति होते रहे इसके लिये ब्लड डोनरो को अपॉइंटमेंट के माध्यम से रक्तदान करवाया जा रहा है जिसमे सोशल डिस्टेन्सनिंग का पालन भी हो और रक्तदान भी हो।
रक्तदान करने में महाकाल ग्रुप जम्बाड़ा के रिन्कू साहू, तिजेश कुम्भारे, राहुल भौरासे,बलराम देशमुख, विजय चिल्हाटे, दिपक मोरले, मोनु सोनी एवं अन्य साथी शामिल थे।
Tags
jabalpur

