पत्नी ने खेत के काम से किया इंकार, पति ने कर दी पत्नी की हत्या
आमला (रोहित दुबे) - खेत में काम नहीं करने को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मार मार कर लहूलुहान कर दिया मौके पर ही पत्नी की हत्या हो गई जानकारी के अनुसार ग्राम मोरडोंगरी निवासी मनोज धुर्वे ने अपनी पत्नी कलावती धुर्वे को लाठी और हादसों से पीटकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने बताया कि कलावती खेत में काम करने नहीं जा रही थी इस कारण पति पत्नी के बीच हमेशा ही वाद-विवाद हो रहा था कल रात्रि 9:00 बजे मनोज ने उसकी पत्नी कलावती को लाठी हाथ घुसो से पीटकर उसकी हत्या कर दी बताया जाता है कि मनोज और कलावती का विवाह 20 वर्ष पहले हुआ था मनोज के दो पुत्र हैं मनोज और कलावती विश्वास से एक साथ रह रहे थे मनोज की सास ने पुलिस को बताया कि कलावती खेत में काम करने नहीं जा रही थी इस कारण दोनों के बीच वाद विवाद चल रहा था कल रात 9:00 बजे मनोज ने कलावती को लाठी से पीटकर उसके हत्या कर दी चौकी प्रभारी विजय राव माहोर ने बताया कि मनोज ने उसकी पत्नी को लाठी और हाथ घुसो से पीटकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है आरोपी की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur
