लॉक डाउन में पुलिस की बेरहम पिटाई से किसान की मौत
जबलपुर एसपी अमित सिंह व संभाग आयुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा को बदला
महेश चंद चौधरी नए कमिश्नर सिद्धार्थ बहुगुणा को एसपी का जिम्मा
जबलपुर (संतोष जैन) - लाख डाउन में पुलिस की पिटाई से घायल हुए किसान बंसी कुशवाहा की सोमवार को मौत हो गई इसके बाद मध्यप्रदेश शासन ने जबलपुर एसपी अमित सिंह और कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा को बदल दिया अमित सिंह को पुलिस मुख्यालय एआईजी भेज दिया गया जबकि रविंद्र को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बना दिया राजस्व मंडल ग्वालियर के सदस्य महेश चंद्र चौधरी जबलपुर के कमिश्नर बने जबकि पी एच यू विशेष शाखा एआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा को नया एसपी जबलपुर बनाया गया है इसके पहले किसान को पीटने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल की रात आलोक सिंह हवलदार मुकेश पटारिया राकेश सिंह गुड्डू सिंह बृजेश और आशुतोष ने 50 वर्षीय बंसी कुशवाह से उस समय मारपीट की थी जब वह गाय को चारा खिला कर वापस लौट रहा था 3 दिन चले इलाज के बाद बंसी की सोमवार को मौत हो गई राज्य शासन ने किसान बंसी कुशवाहा के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सिंह को हटाने के के आदेश जारी किए हैं।
Tags
jabalpur