जबलपुर में पहली मौत 6 पॉजिटिव
1 दिन में पहली बार 6 कोरोना संक्रमित मिले
भोपाल में एक ही परिवार के आठ सहित 27 संक्रमित
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में दो संदिग्ध महिलाएं भर्ती
जबलपुर (संतोष जैन) - सोमवार को जबलपुर जिले में 1 दिन में सबसे ज्यादा 6 को रोना पॉजिटिव सामने आए हैं इनमें एक मुस्लिम महिला भी है जिनकी एक दिन पहले मौत हो गई थी सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह कोरोना से पहली मौत है जिले में अब कुल संक्रमित ओं की संख्या 26 हो गई है पांच अन्य पॉजिटिव में 2 दिन पहले इंदौर से आया मंडला बिछिया निवासी धर्मेंद्र सिंह है जो कि ट्रक से यहां तक आया और कटंगी चेक पोस्ट पर पकड़ा गया था 15 अप्रैल को संक्रमित पाए गए सराफा निवासी सुशील राठौड़ के परिवार से जुड़े रितिक राठौर रामसिंह महक राठौर व जगदेव सिंह को रोना पॉजिटिव पाई गई हनुमान ताल चांदनी चौक निवासी महिला शाहिदा बेगम लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थी रविवार को मेडिकल ले जाते समय उनकी मौत हो गई सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मौत का कारण को रोना ही माना गया है मेडिकल में अभी दो कोरोना संक्रमण की संदिग्ध महिलाओं को भर्ती किया गया है इनमें एक बरगी निवासी रामकली है एक महिला सरोज पाठक को सांस की तकलीफ के कारण विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल भेजा गया है दोनों को सांस की तकलीफ होना बताया जा रहा है मेडिकल में भर्ती कोरोना के पहले संक्रमित सराफा व्यवसाई मुकेश अग्रवाल के संक्रमित निकले कर्मचारी राजेश सोनी और मोहन लाल अहिरवार का सोमवार को पहला रिपीट टेस्ट कराया गया नेगेटिव आने पर मंगलवार को दोबारा सैंपल लिया जाएगा दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
Tags
jabalpur