लॉक डाउन में मदद के लिये धार्मिक संस्थानों ने खोले द्वार
इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति को दिये 19000 की राशि
आमला (रोहित दुबे) - लॉक डाउन में जैसे जैसे बीत रहा है गरीबो एवं असहाय परिवारों को मदद के लिये लॉक डाउन के पहले दिन से गरीबो की मसीहा बनी इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति आमला को लोग बड़ी संख्या में मदद करते आ रहे है जिससे गरीब एवं असहाय परिवार लॉक डाउन में भोजन के लिए परेशान न हो सके।
शुक्रवार आमला रतेड़ा रोड स्थित हजरत गुलाब शाह वली दरगाह कमेटी द्वारा इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति को 19 हजार एवं टी आर डी रेलवे द्वारा 3 हजार 5 सौ रुपये की राशि भेंट की जिससे लॉक डाउन में जरूरतमन्दों तक अनाज वितरण की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहे।
परवेज मेमन एवं तहरीम खान ने बताया कि इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति ने लॉक डाउन के दौरान कई जरूरतमंद परिवारो की मदद की है इसलिए दरगाह कमेटी का पैसा भी जरूरतमन्दों के काम आ सके इसलिये ये फैसला लिया गया है।
*गरीबो तक पहुँच रहा अनाज*
लॉक डाउन के पहले दिन से ही आमला की इमरजेंसी टीम जनसेवा कल्याण समिति द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को अनाज के पैकेट वितरित किये जा रहे है।
बीते बुधवार इमरजेंसी टीम, जनसेवा कल्याण समिति आमला द्वारा वार्ड न.3 में स्थित ओझा ढाणा में 50 जरूरतमंद परिवारो एवं बल्ला एवं बढ़इ चाल , बस स्टैंड स्थित जरूरतमन्द परिवारों को 5 किलो आटा, 1 किलो तेल, 1 किलो चावल, आधा किलो दाल, नमक, साबुन, हल्दी, लाल मिर्च, निरमा पावडर, नहाने का साबुन, आदि वितरित किया।
मीना बाजार में फंसे 47 लोगों को
40 किलो आटा, 8 किलो तेल, 16 किलो चावल, 8 किलो तुअर दाल, 8 नमक पैकेट, 8 मिर्च पैकेट, 8 हल्दी पैकेट, 8 धनिया पैकेट वितरित किये गये।
समिति के राहुल धेण्डे, हुसैन, भावेश मालवी, शोएब फजलानी ने बताया कि हमने सर्वे कर 200 परिवारो की लिस्ट बनाई है जिसे आम जनता के सहयोग कर हम लॉक डाउन के पहले दिन से अनाज वितरण कर उनकी मदद करते आ रहे है।
Tags
dhar-nimad
