लॉक डाऊन में ग्रामो में आवश्यक सुविधा और विद्युत व्यवस्स्था दुरुस्त रखने की मांग को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | Lock down main gramo main avashyak suvidha or vidhyut vyavastha durust

लॉक डाऊन में ग्रामो में आवश्यक सुविधा और विद्युत व्यवस्स्था दुरुस्त रखने की मांग को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लॉक डाऊन में ग्रामो में आवश्यक सुविधा और विद्युत व्यवस्स्था दुरुस्त रखने की मांग को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) -  लॉक डाऊन के दौरान गांवो और कस्बों में आवश्यक सुविधा और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग को लेकर विधायक मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने बताया कि कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के चलते पूरा देश लॉक डाऊन है। लेकिन मेरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसलों की कटाई होकर अनाज निकालने का कार्य चल रहा है और अधिकतर किसान सब्जी और फल-फूल की खेती भी करते है। परंतु ग्रामीण आदिवासियों की फसल विद्युत सुविधा सही तरह से नहीं मिलने के कारण उनकी फसलों गेहु चना आदि अनाज विद्युत थ्रेसरों द्वारा निकालने का कार्य नहीं हो पा रहा है। आए दिन आकस्मिक कारणों से खलिहानों में आग लगने के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। हमारा जिला अधिकतर कृषि और मजदूरी पर निर्भर है। कोरोना महामारी के चलते किसानों की मेहनत का अनाज इनकों विकट परिस्थिति में खाने को नहीं मिले ये एक चिंता का विषय है। इसके साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और प्राथमिक सुविधा के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गरीब लोगों को रहने, खाने पीने, साफ सफाई, मास्क, सेनेटाईजर आदि संबंधित पंचायतों को उपलब्ध करवाए, जिससे ग्रामीण इस विकट परिस्थिति में कोरोना महामारी के प्रकोप से बच सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post