देशहित एवं समाज हित मे मुस्लिम समाज द्वारा उठाया गया कदम, शबे बारात अपने घर ही मनायेगे - सलीम शेरानी | Desh hit evam samaj hit main muslim samaj dvara uthaya gaya kadam

देशहित एवं समाज हित मे मुस्लिम समाज द्वारा उठाया गया  कदम, शबे बारात अपने घर ही मनायेगे - सलीम शेरानी

देशहित एवं समाज हित मे मुस्लिम समाज द्वारा उठाया गया  कदम, शबे बारात अपने घर ही मनायेगे - सलीम शेरानी

मेघनगर (जिया उल हक क़दरी) - कोरोनावायरस के चलते लोकडॉउन को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन, ईमाम साहब एवं सभी की सहमति से ये निर्णय लिया गया कि आने वाले *शबे-बारात* जो कि दिनांक 9/04/2020 बरोज  जुमेरात को आने वाली है इसके मुत्तालिक ये निर्णय लिया गया कि सभी समाजजन उस दिन न मस्जिदों में जाये और नाही कब्रस्तान में जाये। अपने- अपने घरों पर रहकर ही दरूद फातिहा लगाए और ईसाले सवाब पेश करे। एवं एक दिन पहले अरफे के दिन भी कब्रस्तान न जाये सभी से गुजारिश है कि अपने- अपने घरों पर रहे! लोकडॉउन का पालन करें शासन प्रशासन का सहयोग करे तथा इस भयंकर बीमारी से खुद को और अपने परिवार को बचाने की कोशिश करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post