विनोद बाफना ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये | Vinod bafna ne diye pradhanmantri rahat kosh main 51 hazar

विनोद बाफना ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये

विनोद बाफना ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये

मेघनगर (जियाउल हक क़दरी) - मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की बाफना जिनिंग, मध्य प्रदेश कार्टून एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद बाफना ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक मेघनगर एस.डी.एम.पराग जैन को अनुविभागीय कार्यालय मेघनगर में दिया। विनोद बाफना ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस समय पूरे देश में आर्थीक संकट के बादल हैं।इससे निपटने के लिए हर वर्ग एवं परिवार के लोगों को आगे आकर अपनी यथाशक्ति अनुसार शासन प्रशासन को सहयोग करना है। समाजसेवी बाफना ने कहा कि स्वर्गीय बाऊजी रणजीत सिंह बाफना के पद चिन्हों पर चलते हुए सेवा के भाव के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार का चेक दिया है।बाफना ने कहा कि झाबुआ जिले में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की मदद के लिए में ओर मेरा परिवार तन मन धन से सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post