लॉक डाउन के चलते गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली दे रही पहरा
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद के पास ग्राम धारसीखेड़ा में गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली लॉक डाउन के चलते हुवे पहरा दे रही हे। 2-2 घन्टे तक के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी हे। हर टीम मे 4 लोग हे।यह टीम ग्र।म पंचायत द्वारा बनायी गयी हे।बाहर के लोगों को रोका जा रहा है ।साथ ही गाव के लोगों को रोका जा रहा है । corona virus से लड़ने के लिये ये अच्छी पहल है ।समितियो के गठन के समय सचिव गणपत जी पाटीदार उपसरपंच राजेश न।यमा पंचगण और नागरिक उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad