लॉक डाउन के चलते गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली दे रही पहरा | Lock down ke chalte ganv ke charo taraf yuvao ki toli

लॉक डाउन के चलते गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली दे रही पहरा

लॉक डाउन के चलते गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली दे रही पहरा

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद के पास ग्राम धारसीखेड़ा में गांव के चारों तरफ युवाओं की टोली लॉक डाउन के चलते हुवे पहरा दे रही हे। 2-2 घन्टे तक के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी हे।  हर टीम मे 4 लोग हे।यह टीम ग्र।म पंचायत द्वारा बनायी गयी हे।बाहर के लोगों को रोका जा रहा है ।साथ ही गाव के लोगों को रोका जा रहा है । corona virus से लड़ने के लिये ये अच्छी पहल है ।समितियो के गठन के समय सचिव गणपत जी पाटीदार उपसरपंच राजेश न।यमा पंचगण और नागरिक उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post