गंधवानी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला | Gandhwani police ne flag march nikala

गंधवानी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला 

गंधवानी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - पुलिस रविवार शाम को लॉक डाउन को देखते हुए गंधवानी नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया गंधवानी के पुलिस स्टाफ द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिसमें पुलिस प्रशासन की गाड़ियों में सायरन बजाते हुए लोगों को नगर में निकले सायरन सुनते हुए नगर के लोग घर के अंदर हो गए और कई मोटरसाइकिल वाले वापस पलटा के भाग गए फ्लैग मार्च शाम को 7:00 बजे के आसपास निकाला थाना प्रभारी एम बैग के साथ पुलिस स्टॉप साथ में चल रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post