गरीब लोगों को भोजन सामग्री का सामान वितरित किया गया | Garib logo ko bhojan samagri ka saman vitrit kiya

गरीब लोगों को भोजन सामग्री का सामान वितरित किया गया

गरीब लोगों को भोजन सामग्री का सामान वितरित किया गया

मेघनगर (जियाउल हक क़दरी) - जामिया सहादत  उलूम मदरसे के प्रमुख मौलवी बशीर साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कि इस महामारी के चलते 21 दिन के लाक डाउन में गरीब लोगों के घरों में भोजन सामग्री का सूखा सामान  भेजने के लिए मदरसे की द्वारा अलग-अलग कीट बनाई गई। जिसमें तेल, आटा, शक्कर, चावल, विभिन्न प्रकार की दालें, चाय पत्ती और मसाले का सामान इत्यादि पेक कर सभी वर्ग के लोगों को वितरित किया गया । स्मरण रहे कि दारुल उलूम के मदरसे के द्वारा गरीब वर्ग के लिए पिछले 2 दिनों से सामग्री वितरित की जा रही है और यह सामग्री मेघनगर और  झाबुआ शहर में गरीब वर्ग के हर धर्म के लोगों को दी जा रही है । पिछले 2 दिनों से ६० से ७० सामग्री का किट बनाकर वितरित किया जा रहा है। जिससे गरीब लोगों को 15 से 20 दिनों का सामान मिल रहा है और वह उससे अपना कुछ हद तक जीवन आसानी से बसर कर सकते हैं ।स्थानीय मदरसे के द्वारा किए गए प्रयासों की चारों और प्रशंसा की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post