कोई गर्म पानी के भरोसे कहीं गांव की सीमा पर तैनात किए गए हैं लाठी धारी पहरेदार जानकारी अधूरी फिर भी सावधानी
आदिवासियों को नहीं मालूम को रोना से बचाव के उपाय
संक्रमण से बचाव के उपाय नहीं मालूम गांव की सीमाओं पर लगा दिया पहरा
सक्रमण से बचाव के लिए अपना देसी तरीका
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना महामारी से दुनिया भर में हाहाकार मचा है परंतु दूरस्थ गांव में रहने वाले आदिवासियों को इस घातक बीमारी के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं है ना उन्हें मास्क मिला और ना ही उनके पास संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर है गांव के लोग को रोना से बचाव के लिए गर्म पानी पीने का नुकसा अपना रहे हैं तो कहीं सीमाओं पर बाहर के लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है बांस बल्ली से बैरिकेडिंग कर के सीमाओं पर लाठी धारी पहरेदार तैनात कर दिए गए हैं
36 से ज्यादा उद्योगों में उत्पादन शुरू सोशल डिस्टेंसिंग की वीडियो कॉल के माध्यम से हो रही निगरानी
कोरोना ड्यूटी में तैनात वन कर्मियों की अनदेखी का आरोप
वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर में पुलिस के साथ ही वन विभाग के 67 वर्दीधारी कर्मचारियों को तैनात किया गया
प्रशासन ने शारदा चौक शराब दुकान का जांचा स्टॉक
शराब दुकानदार के साथ सांठगांठ तो करूंगा कार्रवाई
जिले में लगातार पकड़ी जा रही अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब को लेकर प्रशासन सख्त हो गया
शराब दुकानों के स्टाक की जांच की जा रही है
ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की चोरी हो रही है या दुकान संचालक इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं सोमवार को शारदा चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच की गई आबकारी विभाग का दल अचानक दुकान पहुंचा संचालक से दुकान खुलवा ई गई फिर दुकान में रखी शराब के स्टाफ को रजिस्टर से मिलान किया हालांकि यहां पूरा स्टॉक मिला शहर में लगातार शराब पकड़ी जा रही है आबकारी विभाग भी इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है उसके द्वारा कोई कार्यवाही भी नहीं की जा रही है अकेले देसी शराब के अड्डों पर कार्रवाई हो रही है दूसरी तरफ अंग्रेजी शराब वाहनों में पकड़ी जा रही है शहर में बड़ी मात्रा में मिल रही शराब बिक्री की सूचना और कुछ पुलिसवालों की मिलीभगत पर एसपी सिटी अमित कुमार ने तल्ख अंदाज में चेतावनी दी सोमवार को एसपी सिटी ने सभी को निर्देश दिए कि रात में वे खुद घूमेंगे किसी शराब दुकान के आसपास पुलिस के वाहन खड़े मिले तो टीआई लाइन में आमद करने के लिए तैयार रहेंगे लाख डाउन ने गांवों में शराब दुकान सील होने के बाद भी देसी व अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से रात में दुकानों से ही शराब निकाली जा रही है जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 89 लीटर कच्ची शराब सहित कार जप्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने कुछ बंधिया मोहल्ले में जैकी कुछ बंधिया के यहां से 7 लीटर कच्ची शराब जप्त की समद पिपरिया में संजू वर्मा को 5 लीटर और खमरिया पुलिस ने कार एमपी ट्वेंटी डबल जीरो 05 चालक अब्दुल हमीद को 3 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा।
Tags
jabalpur