सिंधिया के लेटर के बाद कृषि मंत्री ने बुलाई बैठक
क्या भाजपा में शामिल होते ही बदल गई शैली
भोपाल (संतोष जैन) - लॉकडाउन में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दिल्ली स्थिति आवास में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं। आम लोगों की मदद हो या फिर किसानों की ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सक्रिय हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटर के बाद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले चना और सरसों की खरीद सीमा बढ़ाना तय है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ने रविवार को मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को एक लेटर लिखकर समर्थन मूल्य में चना और सरों की खरीद सीमा बढ़ाने की मांग है।
*क्या लिखा लेटर में*
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, इस बार प्रदेश में चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है। सरकार ने चना 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदने की सीमा तय की है। संकट की इस घड़ी में दोनों फसलों की खरीद सीमा बढ़ाई जाए। सिंधिया ने लिखा- प्रिय कमल पटेल जी कृषि मंत्री बनने पर आप को बधाई। मैं आपका ध्यान मध्यप्रदेश के किसानों की एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर दिलाना चाहता हूं। हमारे प्रदेश में इस चने और सरसो की बंपर पैदावार हुई है। इन दोनों फसलों की सरकारी खरीदी की सीमा अभी करीब 15 और 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।
मेरा आपको सुझाव है कि यह प्रयास हो कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रदेश के किसानों की चने और सरसों की फसल की स रकार द्वारा खरीद सीमा 20 क्विंटल तक वृद्धि की जाए तो संकट से जूझ रहे किसान को बहुत सहयोग और सहायता मिल जाएगी। मुझे आशा है मध्यप्रदेश के अन्नदाता के हित में शीघ्र ही आपका विभाग इस विषय में सकारात्मक एवं सशक्त कदम उठाए.
*लेटर के बाद बुलाई गई बैठक*
अब सोमवार को इस मामले में एख बैठक रखी गई है। इसमें कृषि मंत्री कमल पटेल और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ दोनों विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। सभी जिलों से आनावारी रिपोर्ट भी बुलाई गई है। बैठक में सरकार चना सरसो की खरीद सीमा बढ़ाने का निर्णय ले सकती है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीद 29 अप्रैल से शुरू हो रही है। सरकार ने 16 लाख टन खरीदी का लक्ष्य रखा है।
*क्या कहा कृषि मंत्री ने?*
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र मिला है। इस संबंध में सरकार विचार कर रही है। सोमवार को बैठक रखी है। हम किसानों के हित में निर्णय लेंगे।
*कांग्रेस ने सिंधिया पर उठाया सवाल*
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल को लिखे गए पत्र पर कांग्रेस ने तंज कंसा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र पढ़ा, उसकी भाषा पढ़ी। जिसमें वह किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से आग्रह कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दे रहे हैं, उनका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। यही ज्योतिरदित्य सिंधिया कांग्रेस की सरकार में सीधे सड़कों पर उतरने की बात करते थे, अपने दंभ में रहते थे, अधिकारियो को सीधे निर्देश देते थे, चेतावनी देते थे।
Tags
jabalpur