सांसद ने किया थांदला क्षेत्र का भ्रमण अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश
गरीब परिवारों को की राशन सामग्री वितरित
थांदला (कादर शेख) - रतलाम-झाबुआ क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामर ने शनिवार को थांदला क्षेत्र का भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान उन्होंने थांदला ग्रामीण अंचल के 700 गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया । सांसद डामर ने थांदला नगर पंचायत कार्यालय में थांदला अनुविभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक निर्देश दिए ।
*राशन सामग्री की वितरित*
सांसद गुमानसिंह डामर सर्वप्रथम महर्षि दयानंद आश्रम पहुचे जहां महाशय धर्मपाल की ओर से आश्रम फलिये के 200 गरीब परिवारों व विधवा महिलाओं को राशन के किट का वितरण किया । किट वितरण के पूर्व शोशल डिस्टेंशन का पूरा पालन करते हुए 3 फिट के गोल घेरे बनाकर सभी को एक एक कर राशन किट वितरण किये गए । आश्रम की ओर से सांसद डामर को जन्मदिन की बधाई देते हुए तिलक लगाकर स्वागत किया गया । महर्षि दयानंद आश्रम के अध्यक्ष श्री विश्वास सोनी, श्रीमती संगीत सोनी, संचालक श्री दयासागरजी, कोषाध्यक्ष गुलाबसिंह निनामा व आश्रम कर्मचारियों ने उनका शब्दो से स्वागत किया । सांसद डामर क्षेत्र के ग्राम मोरझरी पहुचे जहां भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी की ओर से हरिनगर, काकनवानी, परवलिया, बेड़ावा व थांदला ग्रामीण के 500 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण का शुभारंभ सांसद डामर ने किया । ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण से थांदला लौटकर सांसद गुमानसिंह डामर ने थांदला नगर पंचायत कार्यालय में अनुविभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली व सांसद डामर ने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जेएस बघेल, एसडीओपी मनोहर गवली, सीईओ जनपद आरसी हालु, चिकित्सक डॉ मनीष दुबे, डॉ कमलेश परस्ते, सीएमओ अशोक चौहान से कोरोना से सुरक्षा व स्वछता से सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, प्रदेश जिला मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नू डामर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा प्रमुख कार्यकर्ता महेश नागर, अरविंद रुनवाल, सुजीत भाबर, शांतिलाल सोलंकी, बाबू निनामा आदि कार्यक्रम में मौजूद थे ।
Tags
jhabua