खबर का असर, बैंक तथा सोसायटी पर लगने वाली भीड़ को प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी | Khabar ka asar bank tatha society pr lagne wali bheed ko prashasan dvara

खबर का असर, बैंक तथा सोसायटी पर लगने वाली भीड़ को प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी


पेटलावद (संदीप बरबेटा) - आज तक 24 द्वारा पेटलावद नगर के बैंक,सोसाइटीओ तथा कियोस्क पर लगने वाले लोगों की भीड़  को सावधानी रखने हेतु  सतर्कता से आवाज को उठाया था, जिसके अंतर्गत नगर परिषद द्वारा मुनादी (अनाउंसमेंट) करवाई गई,

पेटलावद एसडीएम  आदेशानुसार तथा बैंक प्रबंधक द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी  कि सावधानी हेतु  बैंक के बाहर लगने वाली भीड़ को  झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार ग्रामीण लोगों को सूचित किया गया है, यदि बैंक के बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाई जाती है, तथा व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं लगाया जाता है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाता है तो उस पर पेटलावद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post