कर्फ़्यू के पहले दिन जिलेभर में छाया सन्नाटा
विभिन्न चौराहों-मार्गो पर अधिकारी और कर्मचारीयो का दल-बल मुस्तेद
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जहाँ एक ओर देश भर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन 02 का दौर चल रहा है तो वही दूसरी ओर इंदौर संभाग में ग्रीन ओर क्लीन बेल्ट कहे जाने वाले अलीराजपुर जिले में गत दिनों ग्राम उदयगढ़ में एक जनशिक्षक की रिपोर्ट पोजेटिव निकलने से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिलेभर में आगामी 20 अप्रेल तक कर्फ़्यू लागू करने के आदेश जारी किए है। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित आसपास के शहरों और ग्रामो में जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई। प्रशासन ने सक्रिय ओर मुस्तेद होकर कल रात से ही जिले भर में मोर्चा संभाल लिया था। अधिकारियों और कर्मचारियों के दल बल ने नगर में सघन पेट्रोलियम की। नगर के विभिन्न चौराहों ओर मार्गो पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कर्फ़्यू को देखते हुवे लोग अपने-अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है।आम दिनों की तरह आज बाजारों में लोगो की भीड़ भाड़ नज़र नही आई। क्योंकि कर्फ़्यू के चलते सभी बैंक और अनाज की सोसायटियां पूरी तरह से बंद है। इसलिए लोगो की भीड़ नदारद रही। इधर पुलिस बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालो को समझाईश देकर रवाना कर रहे है। नही मानने वालों पर कार्यवाही भी करने से नही चूक रही है।
*कर्फ्यू का पालन कडाई से किया जा रहा है*
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेष का सख्ती के साथ पालन सुनिष्चित कराए जाने संबंधित आदेष जारी किये है। उक्त आदेष के परिपालन में जिलेभर में कर्फ्यू के आदेषों का पालन कडाई से सुनिष्चित कराया जा रहा है। कर्फ्यू का कडाई से पालन सुनिष्चित कराए जाने के लिए पुलिस और कानून व्यवस्था से जुडे व्यक्ति ही सडकों पर नजर आए। गत बुधवार रात्रि ओर गुरुवार को सुबह एसडीएम विजय मंडलोई, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी दिनेशचन्द्र सोलंकी सहित राजस्व और पुलिस अधिकारीगण वाहनों के काफिले के साथ सायरन बजाते हुवे नगर भृमण पर निकले। दल बल के काफिले ओर पुलिस सायरन को लेकर नागरिक सकते में पड़ गए। उक्त काफिले ने नगर के सम्पूर्ण चौराहों ओर मुख्य मार्गो पर सघन पेट्रोलिंग की। वाहनों के काफिले के माध्यम से कर्फ्यू आदेषों का पालन सख्ती के साथ किये जाने के निर्देष दिए गए। वहीं जिले के अलग-अलग अनुभाग क्षेत्र में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस बल द्वारा कर्फ्यू आदेष का पालन सुनिष्चित कराने की कार्रवाई की।
Tags
jhabua