कर्मवीरों के सम्मान में बनाई गई रंगोली | Karmviro ke samman main banai gai rangoli

कर्मवीरों के सम्मान में बनाई गई रंगोली

कर्मवीरों के सम्मान में बनाई गई रंगोली

गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - देश के कर्मवीरों के सम्मान में गाँव की बेटी अंजली हितेश सोनी ने कोरोना महामारी में ड्यूटी निभा रहे सेना,पुलिस,डॉक्टर ,सफाईकर्मी सभी को रंगोली के माध्यम से सेल्यूट किया है यूँ तो रंगोली कार्तिक मास में आंगन में बनाई जाती रही है लेकिन देश भक्ति से ओतप्रोत रंगोली इसलिए बनाई गई है जो अधिकारी कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर आमलोगों की सुरक्षा में लगे है क्षेत्र के सभी लोगो में प्रसाशनिक अधिकारियो के प्रति स्नेह एवं करुणा का भाव साफ दिखाई दे रहा है जो इस रंगोली से साफ जाहिर होता है लोगो ने इस रंगोली की खूब तारीफ करते हुवे इसे सोसल मिडिया पर शेयर किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post