आमजन की सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों का भाजपा ने आभार व्यक्त कर अभिनन्दन किया
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - आमजन के लिए देवदूत रूपी सभी प्रशासनिक अधिकारियों व् सामाजिक संस्थाओं सहित मीडियाकर्मियों का भाजपा ने आभार व्यक्त कर अभिनन्दन किया,भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य के अनुसार कोरोना महामारी के कारण देश पर भयानक संकट खड़ा हुआ है जिससे निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी,सेना एवं पुलिस के जवान,डॉक्टरों की टीम हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान पर खेलकर कार्य कर रहे जिनका भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार गन्धवानी के सभी विभागों के अधिकारियो के साथ ही ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया है इस अवसर पर तहसीलदार सुनील करवडे,थाना प्रभारी बेग,सीईओ जाट,बीईओ राजपूत सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी,एवं मिडियाकर्मियों की और से तहसील पत्रकार संघ गन्धवानी के अध्यक्ष विक्रमसिंह डाबी व् गौरव बर्फा का भी स्वागत अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया गया सभी ने भाजपा के इस आभार पत्र पर धन्यवाद व्यक्त किया भाजपा की और से वरिष्ठ नेता जिनेन्द्र कुमार जैन,मोहनलाल काग,शिवपाल आर्य,राकेश मोटसरा,दीपक पाण्डे, मयंक खण्डेलवाल,संतोष जमादारी,मुकेश पाटीदार सहित भाजपा कार्यकर्ता लॉक डाउन का पालन करते हुवे उपस्थित हुवे,व् संकट के इस दौर में अधिकारियो के साथ आमजन की हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया ।
Tags
dhar-nimad