जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तीन चिकित्सक एवं दो पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर किया गया होम आईसोलेट | Jila swasthya adhikari 3 chikitsak evam 2 police krmi ki tabiyat bigadne

जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तीन चिकित्सक एवं दो पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर किया गया होम आईसोलेट

पिछले दिनों पिटोल बोर्डर पर गुजरात से आने वाले ग्रामीणों का किया था स्वास्थ्य परीक्षण एवं पुलिसकर्मी यहां हुए थे तैनात

जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तीन चिकित्सक एवं दो पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर किया गया होम आईसोलेट

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - एक बड़ी खबर सामने आई है, पिछले दिनों मप्र की सीमा पिटोल बेरियर पर गुजरात से हजारों की संख्या में आने वाले ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक, एक जिला स्वास्थ्य अधिकारी, एक पिटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सहित इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पिटोल चोकी के दो आरक्षक, की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें होम आईसोलेट किया गया है। साथ ही सभी का सेंपल लेकर जांच हेतु इंदौर एमजीएम माईक्रो बाॅयलाॅजी में भेजा गया है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया ने बताया कि गत दिनों मप्र की सीमा पिटोल बेरियर पर गुजरात से पलायन कर अपने गांव हजारों की संख्या में लौटने वाले ग्रामीणों की जांच के लिए जिला प्रशासन के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार चिकित्सकों को भेजा गया। जिनके द्वारा करीब एक सप्ताह तक सत्त गुजरात से आने वाले ग्रामीणों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के साथ थर्मल स्केन किया गया था। साथ ही इस दौरान यहां सुरक्षा की दृष्टि से पिटोल चैकी के ही दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। दो-तीन दिनों से इन सभी को सर्दी-जुखाम, बुखार आदि शिकायते होने पर होम आईसोलेट अर्थात 14 दिनों तक घर मे अलग कमरे में रहने हेतु परार्मश दिया गया है।

इंदौर भेजा सेंपल

इनमें जिला चिकित्सालय झाबुआ के एक स्वास्थ्य अधिकारी, जो चिकित्सक भी है एवं शिषु रोग चिकित्सक, एक सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ जिला अधिकारी के साथ एक पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक, पुलिस चैकी पर तैनात दो पुलिस आरक्षक, इस प्रकार कुल 6 लोगों को होम आईसोलेट कर उनका सेंपल जांच हेतु इंदौर के एमजीएम हास्पिटल में स्थित वायरोलाॅजी में भेजा गया है। जहां से तीन दिन बाद रिपोर्ट आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post