जिले में गेहूँ की खरीदी 15 अप्रैल से एस.एम.एस. प्राप्त किसान ही उपज विक्रय करने हेतु लाये
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उपायुक्त सहकारिता द्वारा बताया गया कि बुरहानपुर जिले में समर्थन मूल्य पर दिनांक 15 अप्रैल, 2020 से गेहूँ की खरीदी की जानी है। इस प्रक्रिया में जिन कृषकों को एस.एम.एस प्राप्त होता है, उन्हीं कृषकों से खरीदी की जायेगी। बगैर एसएमएस के उपज लाने वाले कृषकों से खरीदी नहीं की जायेगी तथा उन्हें खरीदी केन्द्र से वापस कर दिया जायेगा। अतः कृषक एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत ही विक्रय हेतु उपज लाये। समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की जाने वाली संस्थाएं जिसमें सेवा सहकारी संस्था मर्यादित एमागिर्द, खरीदी केन्द्र बुरहानपुर मण्डी, सहकारी विपणन संस्था बुरहानपुर, खरीदी केन्द्र बुरहानपुर मण्डी, वृत्त सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोनी, खरीदी केन्द्र लोनी समिति, अ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड़, खरीदी केन्द्र तुकईथड़ मण्डी, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित धुलकोट, खरीदी केन्द्र बोरी, अ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल, खरीदी केन्द्र सीवल समिति निर्धारित किये गये है।
Tags
burhanpur