जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का हुआ गठन | Jila stariy sankat prabandhan samiti ka hua gathan

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का हुआ गठन 

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु, कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्ययोजना तैयार करने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। 

यह समिति सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्तर पर ऐसे व्यक्तियों तथा सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर संकट प्रबंधन में सहायता प्रदान करेंगे। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति में पुलिस अधीक्षक सदस्य सचिव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डिस्टिक्ट कमाडेंड होमगार्ड तथा आयुक्त नगर निगम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post