जरूरत मन्दो की मदद कर मनोज मालवे ने मनाई अम्बेडकर जयंती | Jaruratmando ki madad kr manoj malwe ne manai

जरूरत मन्दो की मदद कर मनोज मालवे ने मनाई अम्बेडकर जयंती

रेलवे पेंशनर असोसियन ने जयंती पर लिया जरूरतमंदों की मदद का संकल्प

जरूरत मन्दो की मदद कर मनोज मालवे ने मनाई अम्बेडकर जयंती

आमला (रोहित दुबे) - कोरोना की इसभीषण महामारी में संपूर्ण लाग डाउन के कारण भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी 129 वी जयंती के  अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मनोज मालवे एवं करुणा बौद्ध विहार समिति आमला के सहयोग से गरीब , मजदूर , जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मनोज मालवे द्वारा परम पूज्य बाबासाहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने कहा इस वर्ष बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती हम सभी लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाएंगे यही बाबा साहब अंबेडकर जी  का सच्चा जन्मोत्सव होगा । बौद्ध बिहार समिति के विनोद  नागले ने बताया की नगर के विभिन्न वार्डों के जरूरतमंद लोग को समिति द्वारा  चिन्हित कर आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है समिति ने यह भी निर्णय लिया की शासन द्वारा लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगों को जागृत किया।


,,,,पेंशनर एसोसियन ने जयंती पर लिया मदद का संकल्प,,,,

शहर के आल इंडिया रिटायर्ड  रेल्वे मेन्स फेडरेशन आमला शाखा के तत्वावधान मे आज भारत रत्न  बाबा साहब आम्बेड कर की जयंती बाबा साहब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई इस दौरान सोसल डिस्टेंसींग का सभी लोगो  ने पालन किया । फेडरेशन अध्यक्ष रामप्रसाद  पवार  ने मौजूदा दौर मे सभी को लॉक डाऊन का पालन करने और  जरुरतमंदो गरीबो की हरसंभव मदद दिये जाने का संकल्प दिलाया ।

जरूरत मन्दो की मदद कर मनोज मालवे ने मनाई अम्बेडकर जयंती

Post a Comment

Previous Post Next Post