बुरहानपुर जिले में घर-घर दी जा रही बैंकिंग सुविधा | Burhanpur jile main ghar ghar di ja rhi banking

बुरहानपुर जिले में घर-घर दी जा रही बैंकिंग सुविधा

लोगों को घर में रखकर सुरक्षित रखना तथा लोगों को बाहर ना निकलने देने की छोटी सी कोशिश 

बुरहानपुर जिले में घर-घर दी जा रही बैंकिंग सुविधा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है। जहाँ वर्तमान परिदृश्य में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वहीं बैंकिंग संबंधी कार्यो के लिए लोगों का जमाव ना हो इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा घर-घर भुगतान किया जा रहा है, तथा राशि लेनदेन से पूर्व हितग्राही तथा कोरोना वारियर्स द्वारा सेनेटाईजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीसी (बिजनेस करसपोंडेस) द्वारा घर-घर पहुंचकर वृहद पेंशनधारियों को उनके खाते की राशि प्रदाय की जा रही है जिससे हितग्राहियों द्वारा प्रशासन के द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की जा रही है, कि हमें राशि निकालने के लिए तेज धूप में तथा अन्य समस्याओं से जहां आवागमन में असुविधा होती थी। ऐसी समस्याओं का अब सामना नहीं करना पड़ रहा है। तथा हम कोरोना से भी सुरक्षित होकर अपने घर पर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post