गन्ना किसानों की समस्या के लिए भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ने ज्ञापन सौपा
गुड़ घाने शुरू करने की करी मांग
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक क्षेत्र में गुड़ घाना चलाने और गन्ना काटने की अनुमति प्रदाय करने के संबंध में बुधवार 15 अप्रैल को तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमे किसानों की समस्या के निराकरण के लिये भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवन्त यादव ने मांग कर उल्लेख किया है कि लॉक डाउन की स्थिति में आमला क्षेत्र में स्थित दोनों शुगर मिल जिसमे जमदेहिकला में आमला एग्रो व मोरखा की ताप्ती खंडसारी वर्तमान स्थिति में बंद है।ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी उपज का गन्ना मिल में देने का संकट उत्पन्न हो गया है।ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में गुड़ घाना चलाने की अनुमति प्रदाय की जावे तथा गन्ना कटाई की अनुमति दी जावे।इससे किसानों के गन्ने का उचित दाम मिल जाएगा तथा शुगर मिल बंद होने के बाद भी किसानों के गन्ने की खपत गुड़ घाना में हो जाएगी।सभी गुड़ घाना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा।किसानो के हित मे आमला क्षेत्र में गुड़ घाना चलाने एवं गन्ना कटाई की अनुमति प्रदान करने हेतु ज्ञापन देकर निवेदन किया है।ज्ञापन देते समय यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला एवं मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad