जबलपुर सीमान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त | Jabalpur simantargat mili agyat lash ki hui

जबलपुर सीमान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त

जबलपुर सीमान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त

नरसिंहपुर (संतोष जैन) - देश मे जारी लॉकडाउन के चलते गत दिवस 25 अप्रैल की शाम को जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थानांतर्गत हिरन नदी में जुगपुरा गांव के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी मिली थी,तब इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने जबलपुर और नरसिंहपुर   जिले के आसपास गांवों से किसी व्यक्ति की गुमशुदी की जानकारी प्राप्त की तो आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार उक्त लाश ग्राम सांकल,तहसील गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर निवासी गब्बी बर्मन के रूप में पहचानी गई । उक्त मामले में उक्त व्यक्ति की मृत्यु क्यों और कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post