इंदौर से रतलाम बिना अनुमति लाकर रतलाम में दफनाने के मामले में दो दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद नगर से 50 किलोमीटर दूर रतलाम शहर में इंदौर निवासी की इंदौर शहर में ही कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसे इंदौर से रतलाम बिना अनुमति लाकर रतलाम में दफनाने के मामले में दो दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है, इन लोगों द्वारा मृत मरीज के कोरोना वायरस बीमारी के संबंध में प्रथम साक्ष्य पाए गए तथा लॉक डाउन का उल्लंघन किया, गया, तथा बिना अनुमति इंदौर से रतलाम शव को लेकर आए, इन सभी के खिलाफ रतलाम पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए 28 लोगों के खिलाफ माणक चौक थाना पुलिस रतलाम द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 269 270 271 291 447 तथा 34 IPC 51 बी प्रबंधक एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। रतलाम पुलिस प्रशासन द्वारा निम्न लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया । साजिद उर्फ कप्तान पिता गुलाम बिलाली उम्र 35 वर्ष निवासी नयापुरा रतलाम इरफान पिता मुजफ्फर हुसैन उम्र 40 वर्ष निवासी मोमिनपुरा रतलाम अब्दुल मजीद कादरी पिता गुलाम जिलानी उम्र 35 वर्ष निवासी नयापुरा हॉट रोड़ रतलाम उस्मान अहमद कादरी निवासी रतलाम हांसीद उस्मान अहमद कादरी उम्र 24 वर्ष निवासी लोहार रोड रतलाम आफाक पिता मोहम्मद कादरी उम्र 28 वर्ष निवासी स्नेहलतागंज जेल रोड गुजरात भवन इंदौर नासिर कुरेशी निवासी नयापुरा रतलाम नदीम कादरी निवासी मदीना कॉलोनी रतलाम अब्दुल रसूल कादरी निवासी पिपलोदा तस्लीम रजा निवासी पिपलोदा उस्मान रहमान कादरी निवासी लोहार रोड रतलाम शाहिद कुरेशी पिता जलील निवासी नयापुरा रतलाम सलीम साया निवासी रतलाम शाहरुख शाह निवासी नयापुरा रतलाम सैयद फर्द अली पिता सैयद सुजात अली निवासी राजस्व नगर रतलाम सादिक पिता जाकिर कुरेशी निवासी कुरेशी मंडी रतलाम अनवर कुरैशी निवासी रतलाम सद्दाम शाह निवासी नयापुरा रतलाम
जरीना बी उस्मान रहमान कादरी निवासी लोहार रोड रतलाम हुसैन बी पति कादरी निवासी इंदौर यासमीन बी पति साजिद कप्तान निवासी रतलाम रहमत बी पति अमजद माजिद निवासी रतलाम कनीज खात्मा निवासी रतलाम फिरदोस पति अशफाक निवासी रतलाम नदीम निवासी हॉट रोड़ शमसुद्दीन निवासी रतलाम नदीम निवासी हॉट रोड रतलाम समसुद्दीन निवासी रतलाम आरिफ कुरैशी निवासी कुरेशी मंडी रतलाम इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया तथा इनकी गिरफ्तारी की गई तथा सभी को रतलाम में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रखा गया है तथा इन लोगों से जो जो संपर्क में आए उन लोगों की तथा परिवार की भी जांच की जा रही है ।
Tags
jhabua