उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 3 महीने के गैस सिलेंडर की राशि सरकार देगी | Ujjawala yojna ke hitgrahiyo ko 3 mahine kegas cylinder ki rashi

उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 3 महीने के गैस सिलेंडर की राशि सरकार देगी

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार गैस सिलेंडर के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकार ने उज्जवला योजना के सभी ग्राहक गरीब परिवारों को 3-3 माह के सिलेंडर का मूल्य हितग्राही के खाते में जमा कराने की व्यवस्था की है। 1 अप्रैल से 30 जून तक उज्जवला योजना के सभी सक्रिय ग्राहकों को सरकार ने मुफ्त रिफिल कराने की सुविधा इसके अलावा रिफिल लागत का मूल्य ऑयल कम्पनी द्वार सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जायेगा, जिसे ग्राहक द्वारा एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। प्रत्येक 14.2 किलो ग्राहक के लिए हर माह 1-1 सिलेंडर अप्रैल, मई व जून माह में मिलेगा तथा 5 किलो ग्राहक के लिए 3 महीने में 8 सिलेंडर एवं एक माह में अधिकतम 3 सिलेंडर मिलेंगे। 14.2 किलो वाले लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के अगली रिफिल बुक कर सकेंगे, जबकि 5 किलो गैस सिलेंडर वाले हितग्राही अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 7 दिनों बाद ही अगली रिफिल बुकिंग कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post