हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जताकर की अपील | Highcourt baar ke adhyaksh ne corona virus ke sankraman pr chinta

हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जताकर की अपील

जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल ने लाख डाउन की अवधि के बाद 15 अप्रैल के बाद से उच्च न्यायालय की खोले जाने पर चिंता जताई है श्री पटेल का कहना है कि 15 अप्रैल से यदि अदालतें खुलती है तो वहां पर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं  और पक्षकारों का जमावड़ा शुरू हो जाएगा जो को रोना संक्रमण के चलते काफी घातक साबित होगा श्री पटेल द्वारा कहा गया है कि उच्च न्यायालय में पूरे प्रदेश के  अधिवक्ता एवं पक्षकार आते हैं हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में सीनियर एडवोकेट वकील पैरवी करते हैं और उन्हें वायरस के संकट के दौरान इस समय न्यायालय में  कार्य  जरूरी तो है लेकिन आम जनता की भीड़ को भी कोर्ट परिसर से दूर रखना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post