कोरोना संकट से निपटने में लगातार सहयोग कर रहे
जबलपुर (संतोष जैन) - ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष जैन एवं अंकित श्रीवास्तव कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति के इंद्रजीत कोस्टा व समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज शंकर नगर मारो ताल आईटीआई एकता चौक त्रिमूर्ति नगर दीनदयाल चौक में घूम घूम कर सब्जी के ठेले वालों को मास्क का वितरण किया साथ ही 500 भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब बेसहारा मजदूरों को वितरित किए कुछ जगह कच्चा खाना सब्जी चाय पत्ती हलवा खिचड़ी बिस्कुट भी वितरित किए शाम को पुलिस प्रशासन व कोरोना फाइटर को बिस्कुट के साथ पानी के पाउच चाय का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिया गया
Tags
jabalpur