आने जाने पर लगाई जाए रोक
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने सभी संबंधित एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने तथा लोगों के आने-जाने की कड़ाई से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने आदेश में शहर में बनाए गए सभी कंटेनमेंट एरिया में भी लोगों की आवाजाही को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए ऐसे क्षेत्रों की बैरिकेडिंग करने की इजाजत इन अधिकारियों को दी है आदेश में जिला दंडाधिकारी ने एरिया में रहने वाले लोगों को दैनिक जरूरत की सामग्री घर तक पहुंचा कर देने की प्रभावी व्यवस्था बनाने की हिदायत भी दी है।
Tags
jabalpur