हार्वेस्टर चलवाने के विवाद पर लाठी एवं चाकू से हमला कर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र पुलिस गिरफ्त में | Harvester chlwane ke vivad pr ladhi evam chaku se hamla

हार्वेस्टर चलवाने के विवाद पर लाठी एवं चाकू से हमला कर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र पुलिस गिरफ्त में 

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चौहान ने बताया कि आज दिनॉक 18-4-2020 को प्रातः लगभग 10-30 बजे विक्टोरिया अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गाडरखेडा निवासी  पुष्पेन्द्र पटेल उम्र 30 वर्ष को मारपीट में आयी चोटों के कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु लाया गया था, पुष्मेन्द्र पटेल को चैक करने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमलेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी गाडरखेडा बताया कि वह खेती-किसानी करता है। दिनॉक 16-4-2020 को हार्वेस्टर से अपने खेत में कटाई करवा रहा था, दोपहर लगभग 2 बजे गॉव के आकाश पटेल एवं तुलसी पटेल खेत में आकर बोलने लगे कि पहले हार्वेस्टर हमारे खेत मे चलेगा, और उससे वाद विवाद करते हुये चले गये, आज सुबह लगभग 8 बजे वह मोटर सायकिल में अपने छोटे भाई के साथ बैठकर दूध लेने दवेरी पटपरा जा रहा था, मोटर सायकिल छोटा भाई पुष्पेन्द्र चला रहा था, जैसे ही खेरमाई मंदिर के पास पहुंचे वहॉ पर पहले से खडे आकाश पटेल एवं तुलसी पटेल हाथ देकर मोटर सायकिल को रोके तो भाई पुष्पेन्द्र ने मोटर सायकिल रोक दी, मोटर सायकिल रोकते ही दोनों हार्वेस्टर की बात को लेकर विवाद करने लगे, तुलसी ने लाठी से तथा आकाश ने चाकू से पुष्पेन्द्र पर हत्या करने की नीयत से हमला कर पेट, कमर एवं हाथ पैर में चोट पहुंचा दी, वह बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी हाथ मुक्को से मारपीट की है, उसके शोर मचाने पर  दोनों भाग गये।  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डॉ. संजीव उइके एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मलखान सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
                   टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पिता-पुत्र पडरिया रोड पर भागने की फिराक में खडें हैं, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये घेराबंदी कर पिता तुलसी पटेल उम्र 50 वर्ष एवं बेटे आकाश पटेल उम्र 23 वर्ष को पकडा गया, । दोनो से पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त लाठी एवं चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।
                 आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुनीष कोल, सतीष उइके, रामेश्वर उइके, सउनि अशोक दुबे, आरक्षक मनोज झारिया, सतवंत मरावी, संजय सैयाम, हरिश्चंद की सराहनीय भूमिका रही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post