अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तलाश | Awaidh sharab ki taskri main lipt 3 aropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तलाश

139 पेटी देशी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार रूपये की तथा लोडिंग अशोक लीलेण्ड चार पहिया वाहन, 03 स्कूटी जप्त

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जबलपुर जिले की समस्त देशी-विदेशी शराब दुकान एवं बार को बंद रखने के आदेश कलेक्टर श्री भरत यादव (भा.प्र.से.) जबलपुर द्वारा जारी किये गये हैं, शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तलाश

          आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस दक्षिण डॉ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को पतासाजी कर धरपकड़ हेतु लगाया गया है।

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तलाश

         थाना प्रभारी गढ़ा श्री शफीक खान ने बताया किं आज दिनांक 18-04-2020 को दौरान पेट्रोलिंग के दोपहर लगभग 2-00 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के गंगासागर प्रेमनगर स्थित देशी कलारी से अवैध शराब निकालकर कहीं सप्लाई करने की फिराक में है कि सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई देशी कलारी गंगासागर के पास स्थित अहाता का मेन गेट खुला हुआ था एक चार पहिया वाहन खड़ा था जिसमें 02 व्यक्ति छिपकर आगे की तरफ बैठे थे तथा चार पहिया वाहन के पीछे तीन अलग अलग स्कूटी पर चार लोग बैठे थे, घेराबंदी करते हुये 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा शेष 03 पीछे के रास्ते से मौका पाकर फरार हो गये, पकड़े गये व्यक्तियों ने नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अजय पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास छुई खदान गढ़ा, आदर्श ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी आर्य समाज मंदिर के पास थाना गोरखपुर, दुर्गेश चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष निवासी पेट्रोल पम्प के पीछे शारदा चौक के रहने वाले बताये तथा फरार व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर दुर्गेश चक्रवर्ती ने उन सभी के नाम टिंकू सोनकर निवासी गुप्तेश्वर, मिच्चू उर्फ अशोक निवासी गुप्तेश्वर, सागर कोरी निवासी गंगासागर के होना बताया, आरोपी दुर्गेश चक्रवर्ती ने कथनों में बताया कि देशी कलारी के ठेकेदार लालजी पटैल के कहने तथा अहाते के मेन गेट की चाबी तथा कलारी के साईड गेट की चाबी देकर शराब किसी जगह डिलेवरी देने के लिये शराब वाहन में लोड करना बताया तथा कलारी में लगे हुये ताले एवं चाबी को खोलने के बाद कलारी के दरवाजे के पीछे रखना बताया,खोले हुये ताला एवं चाबी को दुर्गेश चक्रवर्ती की निशादेही पर जप्त किया गया, तथा घटनास्थल से आरोपियो के सामूहिक कब्जे से घटना में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 7492 जिसमें देशी मदिरा मसाला की 125 पेटी तथा 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन की, एक सफेद रंग की सुजुकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसटी 5029 जिसमें 03 पेटी देशी मदिरा मसाला, एक सिल्वर रंग की सुजुकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसटी 6449 जिसमे 03 पेटी देशी मदिरा मसाला तथा एक सिल्वर रंग की बिना नम्बर सुजुकी एक्सिस मे 03 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 139 पेटीशी शराब कीमती लगभग 06 लाख 25 हजार तथा अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड वाहन एवं तीन स्कूटी वाहन जप्त करते हुये आरोपी अजय पटैल, आदर्श ठाकुर, दुर्गेश चक्रवर्ती, टिंकू सोनकर, मिच्चू उर्फ अशोक, सागर कोरी, तथा ठेकेदार लालजी पटैल द्वारा एक राय होकर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के चलते अवैध रूप से शासकीय शराब दुकान को खोलकर शीलबंद शराब निकालकर परिवहन करना पाया गया। आरोपियों द्वारा जिला दण्डाधिकारी  के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से आरोपी अजय पटैल, आदर्श ठाकुर, दुर्गेश चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर, आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 188, 109, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये फरार टिंकू सोनकर, मिच्चू उर्फ अशोक, सागर कोरी एवं ठेकेदार लालजी पटैल की सरगर्मी से तलाश जारी है।

          उल्लेखनीय है कि टिंकू सोनकर निवासी बड़ी अम्मा की कलारी गुप्तेश्वर का पूर्व में भी कई बार अवैध शराब की तस्करी में पकड़ा जा चुका है, शातिर अपराधिक प्रवृति का है, जिसका पूर्व में जिला बदर एवं एनएसए के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

        आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढ़ा श्री शफीक खान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनय बुंदेला, आरक्षक बिहारीलाल, नीरज तिवारी, हीरालाल, नीलेश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम के नगद पुरूष्कार से पुरूषकृत करने की घोषणा की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post