चेन्नई से इंदौर जा रहा परिवार का वाहन रास्ते में खराब हुआ, बाद में नगर के युवाओं ने की मदद | Chennai se indore ja rha parivar ka vahan raste main kharab

चेन्नई से इंदौर जा रहा परिवार का वाहन रास्ते में खराब हुआ, बाद में नगर के युवाओं ने की मदद

चेन्नई से इंदौर जा रहा परिवार का वाहन रास्ते में खराब हुआ, बाद में नगर के युवाओं ने की मदद

धामनोद (मुकेश सोडानी) - वैसे तो नगर में प्रतिदिन हर कोई  अपने अपने माध्यम से आमजन की मदद कर रहे हैं प्रतिदिन लोगों की सेवा के लिए हाथ उठ रहे हैं पत्रकार संघ के द्वारा नाश्ता वितरित करवाए जा रहा है तो नगर की अन्य कई सेवा संस्थाये भोजन उपलब्ध करवा रही है ऐसे ही शनिवार नगर के बाहरी छोर पर चेन्नई से अनुमति लेकर एक दंपति अपने घर इंदौर जा रहे थे तब खलघाट टोल के पास उनका वाहन खराब हो  गया दंपति परेशान हो रहे थे  जब इसकी सूचना नगर के माहेश्वरी एकता परिवार के प्रदेश अध्यक्ष महेश सोडानी और उपाध्यक्ष निलेश पोरवाल को लगी तो वह खलघाट टोल मौके पर पहुंचे वहां देखा कि दंपत्ति परेशान है साथ में जो चालक कर्नाटक से आए थे वह हिंदी भाषा बोलने में असमर्थता जाहिर कर रहे थे ऐसे में सोडानी एंव परवाल  ने पहले मेकेनिक बुलवाया बाद नगर की ऑटो पार्टस की दुकान खुलवाकर सामान निकलवा कर गाड़ी सही करवाई दंपतियों के जलपान की व्यवस्था भी की बाद गाड़ी सही होने पर उन्हें इंदौर की ओर पहुंचाया गौरतलब है कि माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट के महेश सोडानी प्रतिदिन निमरानी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन की सेवा भी दे रहे हैं बता गया कि जो दंपत्ति चेन्नई से आ रहे थे उनका नाम गौरव गांधी और नेहा गांधी था वह चेन्नई अपना इलाज करवाने के दौरान वँहा घोषित लॉक डाउन में फंस गए थे बाद शासन से परमिशन लेकर वह लोग आ रहे थे तभी उनका वाहन खराब हुआ उन्होंने धामनोद नगर के युवाओं का आभार माना तथा कहा कि ऐसे समय में सुरक्षा के लिए और मदद के लिए जो हाथ उठ रहे हैं वह वाकई तारीफ ए काबिल है दंपत्ति ने नगर धामनोद के लोगों की  भी प्रशंसा की और बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post