कोरोना वायरस से बचने हेतु होमियोपैथी दवाई वितरित | Corona virus se bachne hetu homeopathi davai vitrit

कोरोना वायरस से बचने हेतु होमियोपैथी दवाई वितरित

कोरोना वायरस से बचने हेतु होमियोपैथी दवाई वितरित

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - आयुष विभाग की  जिला अधिकारी मीना भायल के निर्देशानुसार मेघनगर विकास खण्ड के रंभापुर में आयुष विभाग एवं निजी अस्पताल संगठन रंभापुर शाखा द्वरा  कोरोना वायरस से बचने हेतु   होमियोपैथी दवाई आर्सेनिक अल्व 30 का करीब 600 घरों में 4000 लोगो के लिए वितरण की क्या गया हुआ।कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों को ग्राम वासियों को समझाया गया मुक्त दवाई वितरण कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक डॉ निर्मल भरपोड़ा, डॉक्टर जामु सिंह सहलोत, अमित असाडा, बलवंत हाडा, डॉक्टर हितेश खतेड़िया,सरपंच बाबूसिंह गणावा,समाजिक कार्यकर्ता कमलेश दातला,ब्रजेश हाड़ा अनिक बेरावत,जेपी पंचाल,कवीन्द्र बामन,आदि समस्त ग्रामवासी का सराहनीय सहयोग रहा ।

कोरोना वायरस से बचने हेतु होमियोपैथी दवाई वितरित

Post a Comment

Previous Post Next Post