कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढे का वितरण, वायरस से बचाव की जानकारी दे रहा आयुर्वेदिक विभाग
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देषानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु आयुष चिकित्सकों एवं स्टॉफ द्वारा आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया जा रहा है। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं का प्रदाय करके ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ और ग्रामीणों को उक्त आयुर्वेदिक दवाओं और काढे का प्रदाय किया जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे है। उक्त स्टॉफ सोषल डिस्टेंन्सींग, मास्क लगाने, हाथों को थोडे-थोडे समय में साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करने सहित अन्य उपाय बताते हुए ग्रामीणों को जनजागरूक कर रहे है। इस कार्य में जिला आयुष अधिकारी नयनसिंह वास्कले के निर्देषन में अन्य चिकित्सकगण एवं स्टॉफ अपनी सेवाएं दे रहा है। चांदपुर चैक पोस्ट एवं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एएमओ डॉ. रचना मधुकर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्ष्मी कनेष, षिक्षक इंदरसिंह बघेल द्वारा उक्त आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सक डा. रचना मधुकर ने बताया आयुर्वेदिक विभाग के अमले द्वारा उक्त आयुर्वेदिक काढे का वितरण के साथ-साथ ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी प्रदान की जा रही है। वहीं ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधित जांच और आवष्यक सुझाव भी प्रदान किये जा रहे है।
Tags
jhabua