हनुमान जयंती पर कार्यक्रम निरस्त, ऑनलाइन दर्शन कराएंगे | Hanuman jayanti pr karykram nirast

हनुमान जयंती पर कार्यक्रम निरस्त, ऑनलाइन दर्शन कराएंगे

हनुमान जयंती पर कार्यक्रम निरस्त, ऑनलाइन दर्शन कराएंगे

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सिद्धेश्वर हनुमान मंदीर राजवाड़ा मे इस वर्ष  कोराना की महामारी के चलते 8 अप्रैल बुधवार को हनुमान जन्म उत्सव के समस्त कार्यक्रम बजरंग भक्त मंडल द्वारा स्थगित कर दिए है। मंडल ने भक्तों के लिए आनलाईन दर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बजरंग भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य कृष्णकांत सोमानी, पुजारी अजयनंदाचार्य शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या मे भक्तों का ताता लगता  है जिसे देखते हुए मोबाईल एप  पर एक एप्लिकेशन बनाकर श्रद्धालुओं को आनलाईन दर्शन का लाभ मिलेगा। ताकी सोशल डिसटेशन के पालन होने के साथ ही घर बैठे हनुमानजी के दर्शन लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post