बुरहानपुर में आज कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) हेल्थ बुलेटिन की जानकारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 6 अप्रेल को विदेश भ्रमण से आये हुए यात्रियों की संख्या निरंक है। अब तक प्रोगेसिव संख्या 55 है। विदेश भ्रमण से आये हुए यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या आज निरंक है, प्रोगेसिव स्क्रीनिंग संख्या 55 है, राज्य अथवा अन्य जिलों से आये हुए यात्रियों की संख्या आज 16 तथा प्रोगेसिव संख्या 3402 है, राज्य अथवा अन्य जिलों से आये हुए यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 16, अब तक स्क्रीनिंग प्रोगेसिव संख्या 2482, विदेश से आये हुए यात्रियों की संख्या जिन्हें आज क्वारेंटाईन किया गया है वह निरंक है, अब तक प्रोगेसिव होम क्वारेंटाईन 40 है, विदेश से आये हुए यात्रियों का जिनका होम क्वारेंटाईन पूर्ण हो चुका है उनकी संख्या 15 है, हॉस्पिटल आइसोलेशन में आज 1 मरीज भर्ती हुआ है, तथा प्रोगेसिव 8 है, कोरोना वायरस पॉजीटीव केस संख्या निरंक है, अभी तक सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की जांच संख्या 2482 है, तथा संदिग्ध मरीजों की संख्या जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की जांच के लिए सेंपल लेना है, वह 1 है।
Tags
burhanpur