गुजरात से यूपी तक मजदूरों का पैदल सफर
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - गुजरात के शहर सूरत से कई लोगों के छोटे-छोटे समूह जोकि मजदूरों के हैंl भेसोला चौपाटी होकर गुजर रहे हैं यह गुजरात से यूपी तक का सफर पैदल ही कर रहे हैं मजबूरी में इन्हें पैदल ही चलना पड़ रहा है सभी सूरत की कपड़ा मिल में काम करते हैं, जहां इन्हें रखा गया थाl वहां भीड़-भाड़ ज्यादा थी बीमार होने का खतरा था इसलिए यह लोग पैदल ही चल पड़े हैंl करीब तीन सौ 400 किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं और इतनी ही यात्रा और करना है ,बीच-बीच में लोग इन लोगों को कुछ खिला कर सेवा भी कर रहे हैंl
Tags
dhar-nimad