गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में लॉक डाउन में फसे मजदूरो को लाने की पूर्व विधायक चौहान ने की मांग | Gujarat maharashtra evam rajasthan main lock down main fase majduro ko lane

गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में लॉक डाउन में फसे मजदूरो को लाने की पूर्व विधायक चौहान ने की मांग

गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में लॉक डाउन में फसे मजदूरो को लाने की पूर्व विधायक चौहान ने की मांग

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने आलीराजपुर झाबुआ जिले के गुजरात, राजस्थान एव महाराष्ट्र में फसे मजदूरो को शासकीय खर्च पर वापस लाने की मांग करते हुए विभिन्न नेताओं से इस संबंध में चर्चा की गई है। चौहान ने बताया कि उनके द्वारा गत दो दिवस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते सहित प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य नेताओं से इस बारे में चर्चा की गई एवं उक्त नेताओं से आग्रह किया गया कि वे उनकी बात को इस समय कोरोना संकट के कारण व्यस्त चल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचाए ताकि जिले से गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए आदिवासी मजदूर अपने घरो को लौट सके। चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि वे उनकी बात मुख्यमंत्री चौहान तक पहुंचाकर शीघ्र ही मजदूरो के लिए उचित व्यवस्था करते हुए उन्हें जिले में वापस लाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक चौहान ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के  नेताओ सहित सांसद गुमानसिंह डामोर से भी इस संबंध में चर्चा कर जिले के आदिवासी मजदूरो को मजदूरी करने गए लोगों को वापस लाने की मांग की। जिले से गुजरात मजूदरी करने गए बड़ी संख्या में लोगों की सूची है। 

पूर्व विधायक  चौहान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, किशोर शाह, वरिष्ठ आदिवासी नेता भदू पचाया, मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत,रिंकेश तवर, धुलसिंह भाई, जुवानङ्क्षसह डावर, मनीष शुक्ला,सुनील कनेश, रमेश भाई, मनसिंह सरपंच, मांगीलाल रावत, आजमसिंह अवास्या, जितेन्द्र पांचाल, जिला महामंत्री अजय जायसवाल, मकू परवाल, जपं अध्यक्ष सुनीता इंदरसिंह चौहान, शकुंतला चौहान,शरमी पचाया, कमल पराड़, कमना गोरधन सहित अनेक लोगों ने मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि जिले के जो भी लोग लॉक डाउन मे बाहर रह रहे है उन्हें शीघ्र ही जिले मे लाया जाए ताकि वे भी अपने परिवार के साथ रह सके। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post