ग्रामीणों के सामने पानी व अनाज का संकट | Gramino ke samne pani va anaj ka sankat

ग्रामीणों के सामने पानी व अनाज का संकट

विधायक संजय यादव और अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण समाजसेवी संगठनों से सहयोग की अपील की

ग्रामीणों के सामने पानी व अनाज का संकट

जबलपुर (संतोष जैन/अनिल गर्ग) - जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चर्गवा के कई गांव ऐसे हैं जहां अभी पानी का संकट है जल संकट से या हालत बिगड़ रहे हैं उनके पास हाथ धोने से लेकर खाना पकाने में पानी की किल्लत हो रही है लोगों ने अपनी व्यथा जनप्रतिनिधियों और अफसरों को बताई स्थानीय विधायक संजय यादव ने कलेक्टर भरत यादव से यहां टैंकर भेजकर जल आपूर्ति कराने की मांग की संजय यादव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार नहीं भर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र मसाले का भी संकट है एसडीएम जेपी यादव सीओ प्रकाश राज घनघोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post