ड्यूटी में लापरवाही दो महिला पटवारी निलंबित
जबलपुर (संतोष जैन) - एसडीएम की कार्रवाई जबलपुर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर जबलपुर एसडीएम ने 2 महिला पटवारियों को निलंबित किया।
जबलपुर एसडीएम मनिंद्र सिंह ने बताया कि बरेला सर्किल में पदस्थ पटवारी दर्शिता पांडे एवं श्रेया दिक्षित लगातार अपने कार्य में लापरवाही बरत रही थी तहसीलदार आरके चौरसिया को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम सिंह को सौंपी इसमें कहा गया कि दोनों पटवारी कोरोना वायरस को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहती थी इसी प्रकार कहीं ड्यूटी लगाने पर भी पूरा सहयोग नहीं कर रही थी इस पर उन्हें नोटिस भी दिया गया लेकिन फिर दायित्व पूरा नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया इसी प्रकार आर आई को भी नोटिस दिया गया बरेला सर्किल के 2 पटवारियों के निलंबन के अलावा जिला प्रशासन ने कुछ आर आई को भी आदेशों की अवहेलना करने पर नोटिस दिए गए हैं कुंडम शहपुरा गोरखपुर और पनागर तहसील के अंतर्गत इन आर आई से नोटिस का जवाब मांगा गया है
Tags
jabalpur