8 स्कूलों को नोटिस जारी जिला प्रशासन की कार्रवाई | 8 schoolo ko notice jari jila prashasan ki karyawahi

8 स्कूलों को नोटिस जारी जिला प्रशासन की कार्रवाई 

अभिभावकों को किताबें खरीदने के लिए विवश करने का मामला

8 स्कूलों को नोटिस जारी जिला प्रशासन की कार्रवाई

जबलपुर (संतोष जैन/नदीम मोहम्मद) - ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने ऐप के सहारे अभिभावकों को जबरन किताबों खरीदने के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के 8 स्कूलों को नोटिस जारी किया है 3 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब भी मांगा गया है शहर के अन्य स्कूलों को नसीहत दी गई है कि वे निजी हित के लिए अभिभावकों को परेशान नहीं करें पुस्तक विक्रेता को अभिभावकों के नंबर देने और किताबें खरीदने का दबाव बनाए जाने पर शहर के सेंट जोसेफ कन्वेंट स्कूल सेंट अलोयसियस स्कूल सदर पुलीपाथर और स्कूल ब्रांच सेंट थॉमस स्कूल सेकेंडरी स्कूल टाउन और विजय नगर स्कूल लिटिल वर्ल्ड स्कूल स्कूल जॉनसन स्कूल एवं सत्य प्रकाश स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है कलेक्टर भरत यादव द्वारा आदेश जारी किए गए नोटिस में इन स्कूल संचालकों से पुस्तक पुस्तक विक्रेता तक अभिभावकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने पर आपत्ति जताते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है कुछ अभिभावकों ने शिकायत की थी कि उन्हें स्कूल की ओर से गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो से पुस्तकें खरीदने के लिए कहां गया है जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को ऐसा होमवर्क नहीं दे जिससे उन्हें पुस्तकें खरीदना पड़े शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि संबंधित स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post