ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जारी हैं कोरोना वायरस पर युवाओ का पहरा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) कोरोना वायरस सक्रमंण की रोकथाम के उपायो के लिए निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में जन अभियान परिषद् द्वारा गठित प्रस्फुटन समिति के सदस्य अपनी-अपनी जवाबदारी निभा रहे हैं। इसी कडी में ग्राम पंचायत धुलकोट की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर निरंतर 10 दिवस से ग्राम के बाहर सिंघाजी मंदिर के पास पहरेदारी का कार्य कर रहे हैं, ग्राम में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की पूछपरख कर जानकारी ग्राम पंचायत, अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा रहे हैं।
प्रस्फुंटन समिति के सदस्य मनोज दागोडे ने बताया कि ग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा हैं। ग्रामीणों को घर से बाहर अनावश्यक न निकलने एवं नियमित रूप से मास्क पहनने एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में नरेन्द्र सिसौदिया, अशोक मासरे अनिल चन्द्रवंशी, अजय चौहान, विराट सिंध्यिा, महेन्द्र मासरे अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर अशोक त्रिपाठी ने बताया की शासन के निर्देशानुसार सक्रिय समितियां कोरोना वायरस रोकथाम के उपायों के लिए निरंतर जनजागरण का कार्य कर रही हैं।
Tags
burhanpur