शाहपुर नगर में हितग्राहियों को घर-घर जाकर पेंशन दी जा रही | Shahpur nagar main hitgrahiyo ghar ghar jakar pension

शाहपुर नगर में हितग्राहियों को घर-घर जाकर पेंशन दी जा रही 

शाहपुर नगर में हितग्राहियों को घर-घर जाकर पेंशन दी जा रही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा आज 20 अप्रेल को निकाय स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की गंभीरता को देखते हुये शासन के निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये घर-घर जाकर हितग्राहियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावृस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन आदी पेंशन वितरण का कार्य मु.न.पा. अधिकारी धीरेन्द्रसिंह सिकरवार की अध्यक्षता में संजय जैन, ईश्वर वरखेडे, रतनसिंह रावत, अभिषेक जवरे, वसंत महाजन, विक्की पाटील एवं कियोस्क संचालक चन्द्रकांत सोनवणे द्वारा नगर के वार्ड क्रं. 06 ओर 15 में घर-घर जाकर पेंशन वितरण का कार्य किया जा रहा है, निकाय क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने के लिए नगर में विशेष साफ-सफाई कराकर इनमें सेनेटाईजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे से छिडकांव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर फायटर वाहन से सेनेटाईजेशन कीया जा रहा है।

प्रतिदिन नगर में सेनेटाईजेशन का कार्य युध्द स्तर पर कर रह है, नगर को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए निकाय के सफाई विभाग के कर्मचारी सुबह-श्याम अपनी सेवाएँ दे रहे है। स्वच्छता निरीक्षक बालू जंजालकर एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसेडर मनिष महाजन ने सभी नागरीकों से अपिल की है अपने घरों में रहे एवं लाकडाउन का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post