ग्रामीण के साथ मारपीट को लेकर एसपी ने फूलमाल चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम फुलमाल में चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीण रुमाल पिता छितु भाई निवासी झरकली के साथ विगत दिनों मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में ग्रामीण हाथ में फैक्चर हो गया एवं शरीर पर भी चोट के निशान हो गये।
चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीण को उपचार के लिए अलीराजपुर जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां सभी जगह बंद होने से उसे गुजरात के बोडेली ले जाया गया। जहां उसका उपचार करवाया गया। चौकी प्रभारी गरवाल द्वारा किए गए इस कृत्य की जानकारी सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान को मिली। उन्होंने एसपी विपुल श्रीवास्तव से चर्चा कर चौकी प्रभारी की शिकायत की।। जिस पर एसपी द्वारा चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया। वही इस मामले के लिए एसडीओपी धीरज बब्बर को जांच अधिकारी बनाया गया है।
Tags
jhabua