ग्राम पंचायत नोगामा एवं नगर वासियों ने मिलकर मजदूर परिवार के लिए की भोजन की व्यवस्था
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - ग्राम पंचायत नौगांवा एवं नगर वासियों ने आज युवाओं ने मिलकर जितने भी गरीब परिवार जिनको मजदूरी नहीं मिलने से इस लोक डाउन की स्थिति में भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया युवाओं ने हर घर से रोटी का कलेक्शन किया एवं आलू की सब्जी बनाकर फूड पैकेट बनाकर मजदूर परिवारों को बांटा गया एवं ऐसा हर रोज 10 से 12 दिन तक ऐसी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया इस व्यवस्था में मनीष भाई सोहन भाई लव ने श भाई संतोष भाई सोनी रिंकू भाई अमलियार जितेन भाई बुरहान भाई संतोष भाई एवं गणमान्य नागरिकों ने सहयोग दिया ।
Tags
jhabua