ग्राम पंचायत झकनावदा ने जरूरतमंदों को घर घर जाकर दिया राशन
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - तहसील ग्राम पंचायत झकनावदा के सचिव भीम सिंह कटारा एवं पंच राजेश काॅसवा, जितेंद्र राठौर ,पत्रकार मनीष कुमट ,गौरव अग्रवाल, संजय व्यास, गोपाल विश्वकर्मा, प्रदीप बोराणा ,विकास जोशी, पंचायत कर्मी बाबू मेघवाल, गिरधारी भायल ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते जिले में संपूर्ण लॉक डाउन होने पर रोज कमा कर खाने वाले गरीब परिवार घर में कैद है वह उनके पास और कोई कमाई का जरिया नहीं है इसको देखते हुए नगर के जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर राशन वितरित किया सचिव भीम सिंह कटारा ने बताया कि राशन सामग्री में दैनिक उपयोगी आटा दाल तेल नमक मिर्ची हल्दी जीरा जैसी सामग्री वितरित की गई है जिससे उनका गुजारा कुछ रोज आराम से हो जाएगा इस पर पंच राजेश का कांसवा ने समस्त जरूरतमंदों को सामग्री वितरित करते हुए कहा कि इस सामग्री के बाद यदि आपको आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो तो हमें बताएं हम मुख्य सामग्री आपको उपलब्ध करवा देंगे जिसके बाद पंच जितेंद्र राठौड़ ने सभी जरूरतमंदों को नसीहत दी कि आप अपने अपने घर में रहे और अपने परिवार का ख्याल रखें आप यदि घर में रहोगे तो सुरक्षित रहोगे साथ ही संजय व्यास ने सभी को बार बार हाथ धोने मुंह पर मास्क लगाकर घर में ही रहने की नसीहत दी।
Tags
jhabua