डॉ. पांडेय ने जिला अधिकारियों से चर्चा की
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जावरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम कोविड-19 के तहत विगत कई दिनों से लगातार प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय को चिकित्सा केंद्रों पर चिकित्सकों की कमी दिखाई दी जिस पर डॉ. पांडेय ने जिला अधिकारियों से चर्चा की कि मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक चिकित्सकों की सेवाएं इन ग्रामीण क्षेत्रों में ली जाना चाहिए, ताकि वर्तमान परिस्थितियों में ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके। विधायक डॉ. पांडेय के प्रयासों से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम के रेजिडेंट डॉ. संदीप परिहार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलौदा, डॉ. जय धर्मेंद्र गोयल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालूखेड़ा, डॉ. विपिन कुमार परिहार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर, डॉ. सुनील पाटीदार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डियागोयल में अस्थाई रूप से पदस्थ किया है। इस पदस्थापना से क्षेत्र में चिकित्सा सेवा सुलभ हो सकेगी।
Tags
dhar-nimad